संजय अवस्थी 11 जुलाई को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (10 जुलाई) विधायक संजय अवस्थी 11 जुलाई को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं। संजय अवस्थी 11 जुलाई, को प्रातः 08.30 बजे अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मांगल के कंधर में समतयाड़ी से बोही तक सम्पर्क मार्ग की आधारशिला रखेंगे।
जिसके पश्चात वह आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र कंधर के लिए सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे।

संजय अवस्थी तत्पश्चात कंधर में मियावाकी वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे।
विधायक तदोपरांत ग्राम पंचायत मांगल में विभिन्न सरकारी योजनाएं के विषय में आयोजित जागरूकता शिविर में मुख्यातिथि होंगे।

संजय अवस्थी तत्पश्चात जन समस्याएं सुनेंगे।