संजय अवस्थी ने विधान सभा के मनलोग खुर्द, चिल्लड़ आदि क्षेत्र का दौरा कर लोगोँ की सुनी समस्याएं ।


बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो(12 जनवरी)   बुद्धवार को विधायक संजय अवस्थी ने ग्राम पंचायत चिल्लड़ के गांव लूणा क्यारडू में बीते दिनों आगजनी में हुए नुकसान का जायजा लिया । यह आगजनी कुछ दिन पहले रूप राम के घर हुई थी जिसमे घर के समान तथा नगद राशी सहित करीब एक लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया था।

मीडिया कॉर्डिनेटर हेमंत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक संजय अवस्थी ने मौके का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने मंडलाधिकारी नालागढ़ को राहत सम्बंधित व्यवस्था करने को कहा और विधायक द्वारा अपनी ऐच्छिक निधि द्वारा 25000 रुपये की सहायता प्रदान की।

इसके पश्चात विधायक द्वारा ग्राम पंचायत चमदार के गांव मनलोग खुर्द में स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने गांव मनलोग खुर्द की स्थानीय सड़क क्वाजपुल से मनलोग खुर्द के लिए विधायक निधि द्वारा एक लाख देने की घोषणा की और विकास कार्यों को गति देने के लिए मंडल नालागढ़ के अधिकारियों से भी बात की ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत चमदार के प्रधान कर्म चंद उप प्रधान कमलेश, पूर्व प्रधान गीता राम, देवेंद्र शर्मा, संजीव कौशल,मोहन लाल, जानकी राम, धर्म सिंह, दिनेश, रोशन वर्मा, हेमन्त वर्मा, बलबीर ठाकुर, गोपाल,प्यारे लाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!