
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (30 जुलाई) लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में शुक्रवार को भाजपा अर्की मण्डल की विशेष बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्ण कालिक विस्तारक अक्षय भरमौरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने व केन्द्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यकर्मों की जानकारी हर बूथ स्तर तक पंहुचाने की बात कही ।

इस मौके पर हिमको फेडरेशन चैयरमेन रतन सिंह पाल , जिला अध्यक्ष आशुतोष बैद्य ओम प्रकाश गांधी, अमर सिंह परिहार, जय गोपाल , सुनंदा गौतम , परशोतम ठाकुर, अनूप चौहान ,रूप शर्मा, धनी राम , रीना, महेन्द्र, संत राम विद्या सागर , सुनीला, भावना ,ओम प्रकाश ,नरेन्द्र गुप्ता , चमन ठाकुर ,जगदीश शुक्ला, गौरव गुप्ता ,हेमन्त शर्मा, रामसिंह, कमल ,विजय शर्मा, सरस्वती सहित मण्डल के सदस्यों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
