शौच को जाते समय तार चोरी का आरोपी पुलिस थाना अर्की से फरार

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (14 जुलाई)पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बिजली तार चोरी का आरोपी पुलिस थाना से फरार हो गया है । जानकारी के मुताबिक आरोपी सत्य् पकाश जिसे पिछले कल हरथू क्षेत्र में बिजली तार चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था ने ड्यूटी पर तैनात संतरी संत्री को शौच जाने की बात कही । संंत्री (पुलिसकर्मी ) उसे  शौच ले जा रहे थे कि आरोपी उन्हें धक्का देकर वहां से फरार हो गया । 

उधर  पुलिस  ने  अर्की क्षेत्र के चारों और नाकेबंदी कर दी है तथा आरोपी की तलाश जारी है।  एस एच ओ अर्की  गोपाल सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ यदि कोई जानकारी हो तो तुरंत 01796220710 पर संपर्क करें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!