शीतकालीन सत्र धर्मशाला विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक, विपक्ष ने किया वाकआउट..


image

बाघल टाइम्स

धर्मशाला ब्यूरो (11 दिसम्बर)   धर्मशाला के तपोवन में चले रहे विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्रवाई शुरू होते ही पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के जरिये प्रश्नकाल न कराकर पुलिस की समस्या पर चर्चा की मांग की। इस पर सदन में हंगामा शुरू हो गया।

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि जगत नेगी, मुकेश अग्निहोत्री, नंदलाल ने सुबह 9.58 पर चर्चा मांगी। इस पर 13 दिसंबर को स्थगित प्रश्न तारांकित लगा हुआ है। राजेंद्र राणा, आशा कुमारी समेत कई विधायकों ने सवाल मांगे हैं ।

सदस्य अनुपूरक सवाल भी पूछ सकते हैं। ऐसे में चर्चा नहीं हो सकती। प्रश्नकाल शुरू कर दिया गया लेकिन कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते रहे और वेल में आ पहुंचे। प्रश्नकाल के बीच कांग्रेस विधायकों ने वाकआउट कर लिया।

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी सदर को नजरअंदाज किया जा रहा है। अनिल शर्मा ने स्कूलों के निर्माण में खर्च राशि व जारी हुई राशि के संबंध में जानकारी मांगी थी। अनिल ने कहा कि शिक्षा मंत्री गलत जवाब देकर गुमराह कर रहे हैं। चार करोड़ से बनने वाले स्कूल के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख जारी हो रहे हैं। तीन साल से क्षेत्र में काम रूके पड़े हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि न कोई भेदभाव किया गया और न ही कोई कमी रखी है।

विधानसभा के बाहर दाड़ी ग्राउंड पुरानी पेंशन बहाली के लिए न्यू पेंशन संघ के कर्मचारी नारेबाजी कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि पेंशन उनका अधिकार है यदि सरकार ओपीएस लागू नही करती है तो कर्मचारी वर्ग नो पेंशन नो वोट की रणनीति बनाएंगे और सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!