बाघल टाइम्स नेटवर्क
08 अप्रैल/ प्रदेश की राजधानी शिमला में समरहिल के पास एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई । जानकारी के मुताबिक hp 68- 4211बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को आईजीएमसी शिमला ले जाया गया है। जहां इनका उपचार चल रहा है। तीनों घायल ड्राइवर बताए जा रहे हैं। समरहिल के साथ लगते चैली के समीप यह हादसा हुआ है।
उधर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पथ परिवहन निगम की यह बस शिमला के चैली-धारकुफर रूट पर जा रही थी। इस दौरान यह वन विहार के पास हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब आधा दर्जन यात्री सवार थे। अधिकतर लोग स्कूल टीचर बताए जा रहे हैं। हादसे में सभी सवार सुरक्षित हैं।
