शिमला में सील्ड रोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ी ने हाईकोर्ट के एक कर्मचारी को कुचला , मौत
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (14 फरवरी) राजधानी शिमला में मंगलवार को एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ है। सील्ड रॉड पर जा रहे एक ब्यक्ति को कार ने कुचल दिया जिससे ब्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे के कारण गाड़ी का ब्रेक फेल होना बताता जा रहा है।


जानकारी के मुताबिक हरीराम खांगटा हाईकोर्ट में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात था। वह यूएस क्लब से हाईकोर्ट की तरफ जा रहा था। अचानक पीछे से आ रही एक मारूति कार सड़क किनारे चल रहे हरीराम के उपर चढ गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते ब्रेक नहीं लगी और ये बेकाबू हो गई। फिलहाल मारूति गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।