
शिमला मण्डी मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर से कार चालक घायल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 मार्च) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शिमला मण्डी मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला दर्ज हुआ है। मामला शालाघाट से कुछ दूरी पर दोहरे डंगे के समीप बीते शनिवार का है। जब एक कार चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार पुत्र सुख राम निवासी गांव बडनु डा0 सुई सुराड तह0 सदर जिला बिलासपुर ने शिकायत दी है कि वह ट्रक न0 HP24D-8026 चालक है तथा यह अपना ट्रक भट्टा कुफर से खाली करके वापिस घर की ओर जा रहा था। जब यह दोहरा डंगा पंहुचा तो शालाघाट की ओर से एक काले रंग की XUV कार(700) HP01TC2 बहुत तेज गति से आई। शिकायतकर्ता के अनुसार गाडी़ चालक ने सडक में अपनी गाडी से मोड न काटा बल्कि सीधा ट्रक की तरफ आ गया और गाडी ट्रक के टायर से बहुत जोर से टकरा गई। जिस कारण कार चालक घायल हो गया जिसे शिमला के आई जी एम सी में भर्ती कर दिया है।

उधर पुलिस कार चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है मामले की पुष्टि डिएसपी संदीप शर्मा ने की है।