

बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट (24जुलाई) अर्की उपमंडल से सटे शिमला मंडी राष्ट्रीय उच्च पर छामला में एम बी आई द्वारा गाड़ियों की पासिंग का स्थान आम आदमी के लिए मुसीबत बन गया है। इस स्थान पर एक माह में लगभग 3 बार गाड़ियों की पासिंग की जाती है हर । जानकारी के अनुसार वाहन चालक गाड़ी की पासिंग करवाने के लिए चालक एक दिन पहले से ही सड़क के दोनों ओर अपनी गाड़ियां लगा देते हैं जिस कारण एक दिन पहले से ही जाम की स्थिति शुरू हो जाती है ।
जिसके चलते पासिंग वाले दिन तो स्थिति बेकाबू हो जाती है क्योंकि सैकड़ों वाहन सड़क के दोनों ओर से बेतरतीब खड़े रहते हैं।
यही नहीँ सड़क पर चलने वाले वाहनों को जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है।यही नहीं कई बार रोगी वाहन भी घंटों अपना म्यूजिकल हार्न बजाते रहते हैं, लेकिन घंटो बीत जाने तक भी जाम नहीं खुलता।
दोपहर बाद जब पासिंग करने वाले अधिकारी पहुंचते हैं,तब स्थिति और भी गंभीर बन जाती है उस समय सभी वाहन चालक अपनी बारी की होड़ में उन गाड़ियों को और बेतरतीब कर देते हैं और प्रेशर हार्न बजाकर खुल कर ध्वनि प्रदूषण बढ़ाते हैं जिस कारण स्थिति और अधिक बिगड़ जाती है।
लोगों का कहना है कि इस स्थान पर अंबुजा सीमेंट उद्योग के मल्टी एक्सल जैसी गाड़ियां चलने से जाम की स्थिति ज्यादा बनी रहती है ।
लोगों ने सरकार से मांग की है कि पासिंग हेतु इस स्थान को बदला जाए ताकि यहां के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और मुख्य सड़क पर गुजरने वाला सामान्य यातायात भी बाधित न हो।
क्या कहते हैं अधिकारी ?
डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि पासिंग के बारे में कोई सूचना नही थी । यदि समय रहते पासिंग डेट की सूचना प्राप्त हो तो ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जायेगा ताकि वाहन चालक को परेशानी से निजात मिल सके।