
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (27 जुलाई)राजधानी शिमला में हीरानगर के समीप एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस नगरोटा बगवां से शिमला जा रही थी। हीरानगर के पास बस अचानक पलट गई। हादसे में करीब 20 लोगों के घायल होने की सूचना है।
जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुड़कती चली गई । बस में कई यात्री सवार थे बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आस पास के कुछ गांव के लोगों ने मदद की और पुलिस को सूचना दी ।


बस दुर्घटना में 20 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है और दो बस यात्री जो बस में फंसे थे उन्हें सकुशल निकालने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि सड़क पर तेज गति से भागती एचआरटीसी के बस चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। इसके बाद यह सड़क के नीचे उतरकर गहरी खाई में पलटती चली गई। इसके बाद वहां सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लोगों व आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर बस यात्रियों की मदद शुरू की ।
हादसे के बाद बस से घायलों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। बस में करीब 23 यात्री सवार बताए गए हैं. 30 घायल यात्रियों को बाहर निकालकर उन्हें आईजीएमसी उपचार के लिए भेजा गया। इस हादसे के बाद तमाम प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए. बस हादसा किस कारण हुआ इसको लेकर अभी कुछ खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने हादसे का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।