
23 April 2021
बाघल टाइम्स

(शिमला)
शिमला में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते संजौली में एक 5 मंजिला मकान गिर गया। मकान सुबह 5 बजे गिरा । वंही स्थानिय प्रशासन की सूझ बूझ से वीरवार को इसे खाली करवा दिया अन्यथा कोइ जानी नुकसान हो सकता था।
जानकारी के अनुसार भवन के नीचे खुदाई का काम चल रहा था जिसके चलते भवन को खतरा बढ़ गया था । नगर निगम के उपमहापौर शैलेंद्र चौहान ने बताया कि वीरवार को इस भवन को खाली करवा दिया गया था। भवन के नीचे खुदाई के चलते इस भवन को खतरा पैदा हो गया था और 2 दिन से हो रही भारी बारिश के चलते मलवा नीचे आने से पूरा भवन नीचे आ गया।
इस भवन के गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नीचे खुदाई कर रहे मालिक को नगर निगम ने कई बार नोटिस भी दिया लेकिन यह काम नहीं रोका गया जिसके चलते यह हादसा हुआ है।
