
बाघल टाइम्स
11 नवम्बर/ शिमला के विकासनगर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सी-26 ब्लॉक के सेट नंबर दस में वीरवार सुबह करीब चार बजे अचानक भड़की आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब पांच लाख का घरेलू सामान राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर छोटा शिमला अग्निशमन केंद्र से गए बचाव दल और रिज फायर स्टेशन से पहुंचे बचाव दल ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।

फायर स्टेशन अधिकारी भगत राम ठाकुर ने बताया कि आग की घटना में फ्लैट में रह रहे किशोर बजाज (64) बाथरूम में मृत हालत में मिले। उनके हाथ-पांव बुरी तरह जले हुए थे। शव पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि किशोर बजाज घर में अकेले रहते थे। इसका पिछले कई दिनों से बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था।
फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।
