शिमला, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल स्पीति में बर्फबारी , ओलावृष्टि से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के आदेश दे सरकार।

image

23 April 2021

बाघल टाइम्स

(शिमला)
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने हिमाचल सरकार तथा स्थानीय प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों शिमला, किन्नौर, कुल्लू व लाहौल स्पीति में बर्फबारी व ओलावृष्टि से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने के लिए स्थानीय जिलाधीश से आग्रह करते हैं कि वहां के स्थानीय हलका पटवारी को मौके पर जाने के आदेश दें तथा सूची बनाकर हर बागवानों को मुआवजा देने की कृपा करें क्योंकि अब लोगों के फसल की उम्मीद तो दूर की बात है। उन्होने कहा कि इस भारी बर्फबारी व ओलावृष्टि से उनके सेब के पौधे काफी नष्ट हो चुके हैं।

image

नेगी ने कहा कि जहां अच्छी फलावरिंग को देखकर बागबान खासे उत्साहित नजर आ रहे थे वहीं मौसम के अप्रैल माह में एकाएक बदलने से सेब की अच्छी फसल होने पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। उन्होने कहा कि इसके साथ-साथ चेरी, नाशपाती व पलम की फसलों को भी खासा नुक्सान पहुंचा है और बागबानो की कमर तोड़ कर रख दी है। उन्होने कहा कि इन क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी इन्ही फसलों पर निरभर करती है और वर्ष भर का अधिकतर खर्चा भी इन फसलों पर निर्भर करता है।

नेगी निगम भंडारी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि बागबानों की मजबूरी को समझते हुए बर्फबारी व ओलावृष्टि से हुए भारी नुकसान का आंकलन कर बागबानों को उचित मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!