
1 April 2021
बाघल टाइम्स

वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की में मोनिका वर्मा ने प्रधानाचार्य के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया।इस अवसर विद्यालय प्रबंधन तथा स्टाफ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। मोनिका वर्मा ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता तथा विद्यालय में अनुशासनता उनकी प्राथमिकता रहेगी ।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मनीष कमल ,स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान परमिद्र ठाकुर बी आर सी लछी राम ठाकुर , बी आर सी देवेंद्र शर्मा , अश्विनी शर्मा , प्रवक्ता भौतिक विज्ञान, पुस्तकालय प्रभारी प्रेमलाल , कार्यालय अधीक्षक दिनेश शर्मा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी सोलन के कुलभूषण गुप्ता, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रवक्ता भारतेंदु शर्मा व उच्च विद्यालय कोटली के कार्यकारी मुख्याध्यापक चिंतामणि , उषा , अरुणा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
