
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो

(29 जुलाई)वीरवार को प्रदेश के शिक्षा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथलंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की ऑनलाइन पढ़ाई सुचारू रूप से की जा रही थी उन्होंने ऑनलाइन पढ़ रहे बच्चों से भी बात की तथा विद्यालय को सुचारू रूप से खोलने को लेकर उनकी राय जानी।
विद्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने विद्यालय में विद्यालय स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में इसी तरह की सफाई हर एक विद्यालय में होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से कई छात्र, – छात्राएं खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं जिसके लिए शारीरिक अध्यापक तथा विद्यालय का स्टाफ बधाई के पात्र है।
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य नीना ठाकुर, एसएमसी के मुख्य सलाहकार नरेश शर्मा तथा विद्यालय के अध्यापकों ने मंत्री के समक्ष स्कूल की समस्याओं के बारे में अवगत कराया । उन्होंने कहा कि विद्यालय भवन में एक मंजिल का निर्माण कार्य शेष है जिसे जल्दी करवाया जाए , जिस कारण विद्यालय में वाणिज्य तथा मेडिकल की कलासें शुरू की जा सके ।
