उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के बच्चों को 2100 रुपए, प्राथमिक पाठशाला बलेरा के बच्चों को 1100 रुपए तथा शिवालिक हिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों को 1100 रुपए देने की घोषणा भी की।
संजय अवस्थी ने मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया और आशा जताई कि इनकी उपलब्धियां अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के प्रधानाचार्य मनिल कुमार ने इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के लिए सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत बलेरा के प्रधान आशीष कौशल, ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के प्रधान योगराज, ग्राम पंचायत बलेरा के उप प्रधान लेखराज, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान पवन शर्मा, कांग्रेस पार्टी की बिमला ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता अनंत राम, परस राम ठाकुर, धीरज ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटेरनी के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, अध्यापक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।