
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 जनवरी) शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसका शिमला के आई जी एम सी उपचार चल रहा है । उधर पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेतन मैहता पुत्र स्व0 लक्ष्मी नन्द मैहता गांव समाणा डा0 पारनू (अर्की) ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया है कि जब यह अपने घर से वापिस शिमला जा रहा था। तो शिमला मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शालाघाट से कुछ ही दूरी पर विश्वकर्मा मन्दिर के पास एक गाडी एच पी -63-7381 तेज रफ्तार से तथा गलत दिशा से आई और इसकी गाड़ी मे टक्कर मार दी। जिस कारण इसकी दाहिनी टांग और मुँह में चोटे आई है।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत पुलिस को सूचित किया तथा घायल व्यक्ति को नागरिक चिकित्सालय अर्की ले जाया गया अधिक चोट लगने के कारण इसे शिमला के आई जी एम सी के लिए रेफर कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

.