शारदा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया परिवार दिवस।

image

16 May 2021

बाघल टाइम्स 

दाड़लाघाट

शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग के बच्चों द्वारा परिवार दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रबंधक कमेटी के चेयरपर्सन मुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों द्वारा अपनी परिवार के प्रति अपना प्रेम व उनके प्रति सम्मान के लिए पोस्टर मेकिंग बनाकर अपनी भावनाओं को प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणी के बच्चों ने भाग लिया।

image

शर्मा ने बताया कि 15 मई को इंटरनेशनल फैमिली डे (अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस) पूरे विश्व में मनाया जाता है।हर साल मई के महीने में मनाए जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस को संयुक्त परिवार के महत्व और परिवार की जरुरत के प्रति युवाओं में जागरुकता फैलाने के लिए पुरे विश्व में बड़े धुमधाम से मनाया जाता है।

image
इस उपलक्ष्य में शारदा पब्लिक स्कूल कश्लोग के विद्यार्थियों ने भी इस आयोजन में बढ़चढ़ कर भाग लिया। शर्मा ने विद्यालय के बच्चों सहित उनके अभिभावकों से अपील की है कि कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी सरकार द्वारा जारी किए गए नियमो के तहत मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow us on Social Media
error: Content is protected !!