
शारदा पब्लिक स्कूल कशलोग, शिक्षा के क्षेत्र में दे रहा अपनी उत्कृष्ट सेवाएं :जय सिंह ठाकुर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (26 फरवरी) रविवार को शारदा पब्लिक स्कूल कशलोग ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया। समारोह के मुख्यातिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य पवन ठाकुर रहे। जबकि ब्लॉक कांग्रेस अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
शारदा पब्लिक स्कूल के चैयरमेन मुकेश शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा आये हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों का आभार जताया। इससे पूर्व विद्यालय के मुख्याध्यापक तरुण गांधी ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की के सचिव जय सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शारदा पब्लिक स्कूल कशलोग शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर रहा है। जिसके लिए सकूल मैनेजमेंट बधाई का पात्र है। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। जिससे न केवल बच्चों का शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। इससे पूर्व पंचायत समिति के पूर्व सदस्य पवन ठाकुर ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके अलावा सुप्रसिद्ध गायिका सीमा शुक्ला तथा दिव्या शर्मा ने हिन्दी तथा पहाड़ी गानों से कार्यक्रम को और अधिक रंगमय बनाया। इस मौके पर स्कूल के शैक्षणिक व खेलकूद साहित अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इशान्वि शर्मा व पुल्कित ठाकुर को सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी चुना गया। इसके इलावा आलराउंडर का खिताब भवानी को मिला जबकि स्कूल प्रतियोगिताओं में इशान्वि,हर्षित,लता ओर वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट स्थान पर स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में तनिष्क, कृतिका, लक्ष्य,प्राची को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मनोहर लाल शर्मा, परस राम शर्मा , कॉन्ग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर,सुरेश ठाकुर,रिंकु गांधी ,विनोद, बीआर, गुलाबा राम,अमरलाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।