
बाघल टाइम्स
=============================
1 कोरोना: पीएम मोदी ने टीकाकरण और मौजूदा हालात की समीक्षा की, जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश

2 कोरोना: पीएम मोदी ने टीकाकरण और मौजूदा हालात की समीक्षा की, राज्यों को आंकड़े ना छुपाने के दिए निर्देश
3 राहत: कोरोना मामलों में आई गिरावट, बीते 24 घंटे में 3.26 लाख नए बीमार, 3890 मौतें

4 टीकाकरण: भारत को है कोरोना से बचाना तो अगस्त से रोज 90 लाख लोगों को लगानी होगी वैक्सीन, सरकार का लक्ष्य है कि दिसंबर तक पूरी वयस्क आबादी (करीब 94 करोड़) का टीकाकरण किया जा सके।
5 अगले 2 महीने में दूर हो जाएगी वैक्सीन की किल्लत, गुलेरिया बोले- बाहर से भी मंगाए जाएंगे टीके
6 केंद्रीय शिक्षा मंत्री 17 मई को करेंगे वर्चुअल बैठक, सभी राज्यों के शिक्षा सचिव होंगे शामिल
7 ‘जो कहते थे गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है’ नदियों में बहती लाशों पर राहुल का ट्वीट
8 बंगाल में 16 से 30 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब बंद
9 बंगाल: CM ममता बनर्जी के छोटे भाई असीम बंदोपाध्याय का निधन, कोरोना की चपेट में आए
10 दिल्ली: कोरोना पर केजरीवाल का प्लान, ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत, 2 घंटे में घर पहुंचेगा कंसंट्रेटर,दिल्ली में नए कोविड केस घटकर 6500 पर आए
11 एक जबाब में अमेरिका में वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग हुए ‘मास्क फ्री’ तो भारत में क्यों नहीं? जानें क्या है वजह, भारत में अभी भी दोनों डोज लगा चुके लोगों में भी आ रहे कोरोना संक्रमण के मामले,एम्स डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया बोले – वायरस लगातार बदल रहा रूप, सतर्कता जरूरी
12 11 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा ऐक्टिव केस जबकि 8 राज्यों में 50 हजार से 1 लाख तक ऐक्टिवक केस हैं। 17 राज्यों में ऐक्टिव केस की तादाद 50 हजार से कम है- स्वास्थ्य मंत्रालय
13 कोरोना के साथ फंगल और बैक्टिरियल इन्फेक्शन की वजह से मौतें ज्यादा हो रही हैं- डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, डायरेक्टर, एम्स
14 हमारी कोशिशें रंग ला रही हैं। भारत में सकारात्मकता दर, जो पिछले सप्ताह 21.9% थी, अब गिरकर 19.8% हो गई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, दमन और दीव, हरियाणा और मध्य प्रदेश ने सकारात्मकता के मामले में बड़ी गिरावट दर्ज की है: लव अग्रवाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
16 ‘आजतक’ ने लॉन्च किया ‘आजतक कोरोना क्लिनिक’, डॉक्टरों से फ्री में करें कंसल्टेशन
17 आसमान में बढ़ेगी ताकत: अगले हफ्ते चार और राफेल विमान आएंगे भारत, भारतीय वायुसेना 101 स्क्वाड्रन को चालू करने में जुटी
18 चक्रवात तौकते के मद्देनजर CM ठाकरे ने प्राधिकारियों को अलर्ट रहने और साजोसामान तैयार रखने के दिए निर्देश.
19 भारत के श्रीलंका दौरे पर कोरोना का साया, फिर टल सकती है जुलाई में होने वाली सीरीज।