बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें / 17 मार्च वीरवार

*1* पीएम मोदी ने देशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, बोले- हर एक आंकड़ा हर एक नंबर एक जीवन होता है
*2* आत्मनिर्भर भारत, आधुनिक भारत… राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताए लक्ष्य
*3* राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी समारोह: ‘प्रार्थना करें कि भविष्य में आपको कोई आसान काम ना मिले’ अधिकारियों से बोले पीएम मोदी
*4* राहत की खबर: देश में चौथी लहर के संकेत नहीं, कोविड टास्क प्रमुख के दावे में है दम
*5* भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए हैं,इस बीच 60 और मरीजों की मौत भी हुई है
*6* कांग्रेस में ‘दि ग्रेट पॉलिटिकल ड्रामा’: बगावत के चक्कर में पहले भी बिखर चुकी है पार्टी, 1967 में यूपी में हार से लेकर 2019 में हो गया “सफाया
*7* बीजेपी नेताओं के लिए ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के रखे जा रहे स्पेशल शो, कांग्रेसी सीएम ने कहा- फिल्म में दिखाया गया आधा सच, ये सियासत कर 2024 की ओर जाना चाहते हैं
*8* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- आजादी के बाद भूमि मार्गों पर जो ध्यान होना चाहिए था वो नहीं दिया गया
*9* कांग्रेस में फिर बगावत , G-23 की बैठक में प्रियंका वाड्रा पर निशाना , कहा- कुछ सनकी चला रहे पार्टी
*10* होली की पूर्व-संध्या पर आयोजित होने वाला होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : उपराष्ट्रपति.
*11* भगवंत मान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ‘पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फ़ैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. कुछ ही देर में ऐलान करूंगा
*12* जानकारी के मुताबिक होली के बाद 21 मार्च को दिन में 3 बजे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे. राज्य में कितने डिप्टी सीएम होंगे और योगी कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेंगे, इसपर अभी दिल्ली में भाजपा का मंथन जारी है
*13* रूस-यूक्रेन में समझौता के बने आसार, जेलेंस्की का दावा- हमारी शर्तों पर रूस हो रहा तैयार.
*14* महायुद्ध का 22वां दिन, बाइडेन ने पुतिन को बताया-वॉर क्रिमिनल, रूस ने कहा-माफ नहीं करेंगे
*15* दुनिया में पेट्रोल के रेट में औसतन 7 रुपये का इजाफा, सबसे सस्ता तेल बेचने वाले देशों में भी महंगाई की मार
*16* मूडीज ने घटाया भारत के विकास दर का अनुमान, 9.5% से घटाकर किया 9.1 फीसदी
*17* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स ने आज भी लगाई जोरदार छलांग, सेंसेक्स करीब 1100 अंक बढ़ कर बंद हुआ
*18* Omicron का तूफान दो हफ्ते में नहीं थमा तो बुरी तरह टूट जाएगा चीन, हर दिन बढ़ रही है चुनौती
