शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

          बाघल टाइम्स नेटवर्क  

            शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक 185.64 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है

*2* कोरोना वायरस के नए वैरिएंट आते रहेंगे, इनसे घबराने की जरूरत नहीं: डॉ एनके अरोड़ा

*3* मल्लिकार्जुन खड़गे तक पहुंची नेशनल हेराल्ड केस की जांच की आंच, ED कर रही है पूछताछ

*4* EVM पर रॉबर्ट वाड्रा ने उठाया सवाल, कहा- जनता चाहे तो मैं सक्रिय राजनीति में उतरने को तैयार

*5* जंग, डूबती अर्थव्यवस्था, सियासी उलटफेर, भारत के दाएं-बाएं ऊपर-नीचे पडोसी देशों में कहीं कोहराम, कहीं खलबली

*6* ईस्टर्न कैनाल प्रोजेक्ट: CM गहलोत- केंद्रीय मंत्री शेखावत में जुबानी जंग, शेखावत बोले- CM के बयानों में उ्म्र झलकने लगी

*7* सीएम गहलोत ने बीकानेर में कहा था- ये किस काम का मंत्री जो खुद जलशक्ति मंत्री होने के बावजूद अपने प्रदेश के लिए एक योजना भी नहीं ला सका। जोधपुर तो उनका इलाका है। वहां भी राज्य सरकार अपने पैसे से पानी पहुंचा रही है।

*8* JNU मामले पर बोले राहुल गांधी, देश को कमजोर कर रहे नफरत, हिंसा और बहिष्कार, की एकजुट होने की अपील.

*9* हिन्दुओं तुम भी आतंकी बन जाओ : आध्यात्मिक गुरु पुलकित महाराज के विवादित बोल, पुलिस ने दर्ज की FIR

*10* रामनवमी पर छह राज्यों में भारी बवाल,6 सूबों में सांप्रदायिक हिंसाः गुजरात में एक मौत,बंगाल, गुजरात, झारखंड और मध्य प्रदेश में शोभा यात्रा के दौरान पथराव,MP में 77 अरेस्ट, तीन जगह कर्फ्यू

*11* खरगोन हिंसा मामले में अब तक 77 गिरफ्तार, दंगाईयों का घर ध्वस्त करेगी सरकार ! CM शिवराज ने दिए सख्त कार्रवाई के संकेत.

*12* आजम खां के सपा को बाय-बाय कहने के संकेत, समर्थकों ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के खिलाफ खोला मोर्चा

*13* हरियाणा में भी मुश्किल में कांग्रेस: दलित चेहरे कुमारी शैलजा की इस्तीफे की पेशकश, हाईकमान सतर्क

*14* अचानक बंद हो गई ट्रॉली, भगवान का नाम लेकर काटी पूरी रात, देवघर हादसे में बचे संदीप ने सुनाई आपबीती

*15* झारखंड में रोपवे हादसा: पिछले 20 घंटे से पहाड़ी पर फंसे हैं 40 लोग, सेना ने अब तक बचाई 19 की जान

*16* अमरनाथ यात्रा के लिए आज से कराएं अग्रिम पंजीकरण, देशभर में तीन बैंकों की 466 शाखाओं में मिलेगी सुविधा

*17* फिल्म The Kashmir Files पर भड़के शरद पवार, बोले- सत्ता में बैठे लोगों ने की फिल्म देखने की अपील, यह दुर्भाग्यपूर्ण

*18* कश्मीर फाइल्स का कमाल, 31वें दिन भी कर ली करोड़ों की कमाई, कलेक्शन 250 करोड़ के पार

*19* फाडा की रिपोर्ट: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ी, FY22 में बिक्री में तीन गुना का इजाफा

*20* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स में बड़ी गिरावट, करीब 500 अंकों का हुआ आज नुकसान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!