बाघल टाइम्स नेटवर्क
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* राष्ट्रपति चुनाव : मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने डाला वोट, व्हीलचेयर से पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
*2* देश में कोरोना मामलों में आई बड़ी गिरावट, 24 घंटे में मिले 16,935 नए केस; 51 की मौत

*3* घर में इस्तेमाल होने वाली 10 चीजों पर जीसटी की नई दर लागू, आज से महंगा हुआ दही, लस्सी, पनीर.
*4* केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की एयरलाइन कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक, विमानों में तकनीकी खराबी पर मांगी रिपोर्ट

*5* उपराष्ट्रपति चुनाव: एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया अपना नामांकन, पीएम मोदी भी रहे मौजूद
*6* किसान के घर में हुआ पैदा, 6 KM पैदल पढ़ने के लिए गया, सपने में भी नहीं सोचा था इस प्रकार का मिलेगा अवसर, नामांकन के बाद बोले जगदीप धनखड़
*7* मप्र के धार जिले में बड़ा हादसा: 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 की मौत 15 को बचाया गया,बस महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की थी
*8* महाराष्ट्र की बस, MP के धार में हादसा, PM मोदी ने जताया दुख, मृतक के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार ने 10-10 लाख मुआवजे का किया ऐलान
*9* खाने की चीजों पर लगी GST तो बोले BJP सांसद वरुण गांधी- जब राहत देने का वक्त था, तब आहत कर रहे,रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा।
*10* गुजरात से एनसीपी विधायक कांधल जडेजा ने द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान किया,यूपी में और भी बाकी राज्यों में 1-2 जगह हुई क्रॉस वोटिंग
*11* महाराष्ट्र:कांग्रेस के कुछ विधायक अपने विवेक के अनुसार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करेंगे : चंद्रकांत पाटिल.
*12* महाराष्ट्र का सियासी संकट: अब सुप्रीम कोर्ट में उद्धव ठाकरे बनाम एकनाथ शिंदे, 20 जुलाई को होगी सुनवाई
*13* रतलाम रेल मंडल में बड़ा हादसा, मालगाड़ी के 16 डिब्बे बेपटरी, दिल्ली-मुंबई रेल रूट की ट्रेनें प्रभावित
*14* सावन के पहले सोमवार को शिवमय हुआ देश, मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
*15* IND vs WI: इंग्लैंड को हराने के बाद अब वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, 22 जुलाई से शुरू होगी वनडे सीरीज
*16* शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स करीब 800 अंको की तेजी के साथ बंद हुआ।