शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

         बाघल टाइम्स नेटवर्क

              शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* राष्ट्रपति चुनाव : टूट रहा विपक्ष, मुर्मू को विरोधी खेमे से भी मिला समर्थन; राजभर-शिवपाल और राजा भैया ने किया सपोर्ट

*2* रक्षा निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, सालभर में 13,000 करोड़ के हथियार बेचे, सरकारी से आगे रहीं निजी कंपनियां

*3* नफरती भाषणों पर नकेल कसने के लिए जल्द आएगा कानून! नुपुर शर्मा और महुआ मोइत्रा विवाद के बाद एक्शन में सरकार

*4* कोरोना मामलों में फिर इजाफा, आज भी 18 हजार से ज्यादा केस, 43 संक्रमितों की गई जान

*5* रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर भड़के बीजेपी सांसद वरुण गांधी, बोले- महिलाओं को दिखाया था धुएं से आजादी का सपना, सिलेंडर बना सजावट की वस्तु

*6* अब डोडा में फटा बादल: हाईवे पर यातायात बाधित, कई वाहन मिट्टी में धंसे, ITBP ने कहा- अमरनाथ से 15,000 लोगों को निकाला

*7* अमरनाथ में पानी के सैलाब से 16 की मौत, 48 घायल, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए खास तकनीक का इस्तेमाल

*8* शिंदे और फडणवीस दिल्ली में, कोविंद, नड्डा, शाह से मिले, पीएम से भी होगी मुलाकात

*9* बागियों को अपना मानता हूं, बीजेपी में खुश हैं तो वहीं रहें: उद्धव ठाकरे

*10* देवेंद्र फडणवीस नहीं तो कौन है गृह विभाग की रेस में सबसे आगे ? मंत्रिमंडल विस्तार के फॉर्मूले को दिया गया अंतिम रूप. गृह विभाग में चंद्रकांत दादा पाटील का नाम सबसे आगे

*11* खुशखबरी! महंगाई से मिलेगी राहत जल्द सस्ते हो सकते हैं फ्रिज, AC और वॉशिंग मशीन

*12* पिछले 7 दिन में Bitcoin और Ethereum समेत कई क्रिप्टोकरेंसी में तेजी, निवेशकों को राहत

*13* प्रदर्शनकारियों के डर से भागे श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, घेर लिया गया है आवास,बता दें कि श्रीलंका ने खुद को दिवालिया भी घोषित कर दिया है और आने वाले समय में स्तिथि और ख़राब भी हो सकती है।

*14* जापान में अब तक दो पीएम, पांच पूर्व प्रधानमंत्रियों की हुई हत्या; एक ही दिन दो पूर्व राष्ट्राध्यक्ष हुए थे शिकार

*15* विराट कोहली को कपिल देव की बड़ी चेतावनी, कहा- टेस्ट से अश्विन बाहर हो सकते हैं तो T20 से कोहली क्यों नहीं

*16* IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!