शादी समारोह के बाद बंसतपूर के हरथू गाँव में कोरोना के एक साथ 22 मामले। प्रशासन द्वारा कोन्टेमेंट जोन घोषित

6 May 2021

बाघल टाइम्स 

अर्की

उपमण्डल के एक गाँव में कोरोना काल के दौरान शादी समारोह महंगा पड़ गया। जिस कारण गाँव के करीब 22 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। मामला बंसतपुर के हरथु गांव का है जहां शादी समारोह होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गाँव में सैंपल लिए। वंही स्थानीय प्रशासन मामलो को लेकर मुस्तैद हो गया है। तथा गांव को प्रशासन द्वारा कंटेंनमैन्ट जोन घोषित कर दिया गया है ।

एस डी एम विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंतपुर पंचायत के हरथूु गांव में 22 लोग कोरोना पॉजिटीव आए है। जिसको लेकर गांव को कंटेंनमैन्ट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि बीते दिनों उक्त गांव में शादी हुई थी जिस कारण संक्रमित फैलने का अंदेशा जताया जा रहा है।
बकौल शादी समारोह से पहले रसोइए सहित अन्य काम करने वाले लोगों के कोविड टेस्ट भी किए गए थे जो नेगेटिव पाए गए थे तथा कोविड नियमो के साथ शादी समारोह का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त गांव में जाकर टेस्ट लिए जिनमें से 22 लोग संक्रमित पाए गए। फिलहाल सभी को होम आइसोलेट किया गया है। तथा स्थानीय पंचायत प्रधान , उप प्रधान ,वार्ड मेम्बर तथा आशा वर्कर को नज़र रखने को कहा है।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब होता है तो तुरंत ज़िला कोविड केयर सेंटर बखालग के देवनगर में शिफ्ट किया जाएगा।
शुक्ला ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उपमण्डल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसलिए सभी लोग कोविड 19 नियमों का पालन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!