शादी बदली मातम मे, कल जानी थी बारात घर में शादी की तैयारीयों के बीच , दुल्हे का पहुंचा शव।


image

बाघल टाइम्स नेटवर्क

24 अक्तुबर /  चंबा जिले की ग्राम पंचायत ज्यूंता में बाबा लखदाता दरगाह के समीप एक युवक का शव मिला है। युवक की सोमवार को शादी थी और बरात जानी थी, लेकिन उसकी अर्थी उठ गई। युवक की पहचान बलवीर कुमार पुत्र रुमालों राम गांव ढूंढियारा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक बलवीर कुमार लोनिवि में कार्यरत था। शनिवार देर शाम को वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रविवार सुबह ग्रामीणों ने बलवीर को बाबा लखदाता दरगाह के समीप पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधि और पुलिस को दी।
रविवार (आज) को दाह संस्कार कर दिया गया। सिविल अस्पताल डलहौजी के एमएसओ डॉ. विपिन ठाकुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। डीएसपी विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। कहा कि मामले की जांच जारी है।

घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। भाइयों और बहन को क्या पता था कि घर से निकला उनका भाई कफन में लिपटा घर पहुंचेगा। बलवीर के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। पूरी पंचायत में गम का माहौल है। ग्राम पंचायत ज्यूंता के उपप्रधान मोहन कुमार ने बताया कि बलवीर लोनिवि में कार्यरत था। उसके दो भाई व एक बहन है। इनकी शादी हो चुकी है। सोमवार को बलवीर की शादी थी। शनिवार देर रात तक बलवीर घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। उसकी तलाश शुरू की, लेकिन, देर रात तक कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह लखदाता मंदिर के पास बलवीर का शव मिलने की सूचना मिली। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। : ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!