
बाघल टाइम्स
अर्की (29 जून ) आज शहीद कै. विजयन्त थापर के शहीदी दिवस पर यहां वार्ड नबर 2 में अस्पताल चौक के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर एस.डी.एम. विकास शुकला व वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र कुमार व शहीद के मामा कुलराज किशोर ने माल्या अर्पण किया व उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एस.डी.एम. ने कहा कि आज ही के दिन 29 जून को कै.थापर कारगिल में दुश्मन से लोहा लेते हुए देश पर कुर्बान हुए थे। उन्होंने कहा कि इन शहीदो की वजह से ही आज हम चैन की नींद ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि इस चौक का नाम के.विजयन्त थापर के नाम पर रखने का ममला प्रदेश सरकार को भेजा गया हैं
