शहरोल विद्यालय मे सहारा समुदाय हमारा और शिक्षा नीति पर हुई चर्चा

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (25 फरवरी)   राजकीय उच्च पाठशाला शहरोल में विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा कार्यक्रम के अंतर्गत  शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एस एम सी प्रधान महेश दत्त ने की इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा की गई।   

विद्यालय शिक्षक प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ तथा विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा विषय पर मौजूद सदस्यों ने अपने विचार सांझा किये। उन्होंने बताया कि इस पाठशाला के लिए समुदाय की क्या-क्या भूमिकाएं रही है इस बारे भी जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि पाठशाला में कमरों के निर्माण ,स्टेज निर्माण और सरस्वती मंदिर के निर्माण जैसे कार्य स्थानीय समुदाय द्वारा ही किए गए हैं, तथा भविषय में भी समुदाय किस प्रकार की भूमिका निभा सकता है इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। तथा चर्चा के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप विद्यालय का सहारा समुदाय हमारा नाम से बनाया जाएगा।

इस मौके पर पंचायत प्रधान कमलेश, एचआरटीसी से सेवानिवृत्त यार्ड मास्टर दौलत राम, रिटायर्ड सूबेदार मेजर बलदेव कौंडल, रिटायर्ड सूबेदार मेजर नरेंद्र चंदेल, रिटायर्ड हवलदार कमलेश कुमार, प्रदीप कौंडल ,हरेंद्रा, प्रीति देवी, हीरा देवी, नीलम देवी तथा विद्यालय , विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!