
बाघल टाइम्स नेटवर्क
19 जनवरी/ सुंदरनगर के स्लापड में शराब के सेवन के बाद चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और एक अन्य ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब के सेवन से इनकी मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं। तथा पुलिस जाँच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से सलापड़ क्षेत्र में चोरी छिपे चंडीगढ़ से शराब लाकर बेची जा रही थी।

चंडीगढ़ में बनी जहरीली शराब का नाम 999 है। इन्होंने इसी शराब का सेवन किया था। और क्षेत्र में इस शराब की मांग ज्यादा हो गई थी।
उधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का पता लग पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
