
2 April 2021
बाघल टाइम्स
व्यापार मंडल अर्की का साधारण अधिवेशन पुनः 4 अप्रैल रविवार को दोपहर डेढ़ बजे अर्की विश्राम गृह में रखा गया है ! जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के सचिव बलदेव ठाकुर ने बताया कि साधारण अधिवेशन में उन सभी विषयेां पर विचार विमर्श किया जाएगा जो मौजूद सदस्यों द्धारा बैठक में रखे जाऐंगे !
इसके साथ ही सदस्यों के निष्काषन संबंधी मामलों को निपटाया जाएगा ! इस अवसर पर दो तिहाई बहुमत से मंडल के नियमों में संशोधन अथवा वृद्धि की जाएगी ! ठाकुर ने बताया कि अधिवेशन में व्यापार मंडल की कार्यकारीणी के पुर्नगठन पर विचार विमर्श किया जाएगा ! उन्होने सभी पदाधिकारियों,कार्यकारीणी सदस्यों एवं साधारण सदस्यों से इस अवसर पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है !
