
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (08 अगस्त) लोकनिर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में रविवार को क्लासिकल एवं वर्नाकूलर (सी एंड वी) ब्लॉक अर्की के चुनाव समपन्न हुए । चुनाव प्रभारी कृष्ण चंद तथा जीतराम रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसमें सर्वसम्मति से विरेंद्र कंवर को प्रधान तथा मनोज ठाकुर को महासचिव चुना गया । इसके अलावा बाबूराम शर्मा को कोषाध्यक्ष, कमलकांत को सह कोषाध्यक्ष तथा भास्करानंद को मिडिया प्रभारी चुना गया। इसी कड़ी में हेमन्त पाठक तथा कामेश्वर ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
इससे पूर्व पिछली कार्यकारिणी को भंग कर प्रस्ताव एवं अनुमोदन द्वारा पदाधिकारियों का चयन किया गया । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने सभी का धन्यवाद किया तथा अध्यापकों के हितों में पूर्ण सहयोग की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान सतीश कौण्डल , वीरेन्द्र कौण्डल, रमेश शर्मा ,प्रदीप शर्मा ,जितेंद्र चौहान ,अखिलेश , कमल कांत तथा सुशील सहित अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
