
बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (10 जुलाई ) मानव कल्याण समिति अर्की के प्रधान श्री मनोहर लाल ने छः बार के मुख्यमंत्री व विधायक अर्की क्षेत्र स्व श्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि आर्पित करते हुए कहा कि प्रदेशवासी उनके योगदान को भुला नहीं पाएंगे। राजा साहिब ने लगभग 50 वर्षों के सार्वजनिक जीवन में लोगों के दिलों पर राज किया।
समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा ने कहा कि वन माफिया पर लगाम लगाना, सेब की पैकिंग में कार्टन का प्रयोग, पॉलीथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध आदि निर्णयों से प्रदेश के पर्यावरण की रक्षा हुई व उनके कार्यकाल में प्रदेश ने बागवानी, टूरिज्म व शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति की।
समिति के सचिव श्री राजेश कपाटिया ने कहा कि भूमि कानूनों को सुदृढ़ करके हिमाचल की भोली भाली जनता की भूमि की रक्षा करने के कार्य को प्रदेशवासी हमेशा याद रखेंगें।
समिति के सभी सदस्यों ने श्री वीरभद्र सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है। इस दुःख की घड़ी में समिति के सभी सदस्य शोक संतप्त परिवार व प्रदेश की जनता के साथ हैं।
