
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27जुलाई) 25 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की स्मृति में जिलास्तरीय वनमहोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला सोलन कांग्रेस की ओर से अर्की के बड़ीधार में कल बुद्धवार को , “वीरभद्र सिंह वनमहोत्सव “का आयोजन किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर करेंगे ।
जानकारी देते हुए जिला सोलन कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवदत्त ठाकुर ने बताया कि वीरभद्र सिंह वन महोत्सव सुबह 11 से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस सोलन के प्रभारी केवल सिंह पठानिया , जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शिवकुमार , विधायक डॉक्टर धनी राम शंडिल , पूर्व सदस्य सी डब्लू सी लखविंद्र राणा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष जैनब चंदेल, मेयर पूनम ग्रोवर नगर निगम सोलन, निशा शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद परवाणु , नगर पंचायत अध्यक्ष अर्की अनुज गुप्ता, सोमा कौ़डल अध्यक्ष ब्लॉक समिति कुनिहार (अर्की) , कांग्रेस कमेटीयों के अध्यक्ष, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, एन एस यू आई, जिला सयोजक कांग्रेस सेवादल , सगठन सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
