वीएसएलए. शिक्षण महाविद्यालय चंडी ने जीती कबड्डी  चैंपियनशिप

वीएसएलए. शिक्षण महाविद्यालय चंडी ने जीती कबड्डी  चैंपियनशिप



बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (02 अप्रैल) वीएसएलएम शिक्षण महाविद्यालय चंडी की कबड्डी टीम ने शिवा बी.एड कॉलेज, घुमारवीं द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय इंटर बी.एड कॉलेज कबड्डी चैंपियनशिप (बालक वर्ग) में शानदार प्रदर्शन कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। 
कॉलेज  प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा   एवम डीएलएड विभागाध्यक्ष  हीरा दत्त शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में वीएसएलएम टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद अपने शानदार खेल, अनुशासन और टीम वर्क के बल पर जीत हासिल की।  उन्होंने कहा कि यह सफलता खिलाड़ियों, कोचों और संकाय सदस्यों की मेहनत, निरंतर अभ्यास और उत्कृष्ट मार्गदर्शन का परिणाम रही।
कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा एवं सचिव चंद्र मोहन शर्मा टीम के कोच एवं कॉलेज शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता संजीव कुमार चौहान समेत कॉलेज के प्रबंधन समिति और सभी स्टाफ सदस्यों ने भी इस शानदार जीत पर विजेता टीम को बधाई दी तथा महाविद्यलय पहुँचने पर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन के पश्चात खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!