
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट

दाड़लाघाट में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला पालक डा.नर्वदेश गौतम की अगुवाई में दाड़लाघाट के सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया। उन्होंने वैश्विक महामारी कोविड-19 बारे लोगों को जागरूक किया और आयुष क्वाथ भी वितरित किया।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इस महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें,सभी मास्क लगाएं,बार-बार हाथ धोएं ,2 गज की दूरी बनाए रखें।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस क्षेत्र में चल रहे गौ सदन का निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामचंद्र पाल ,जिला मन्त्री दिलीप सिंह ठाकुर ,जिला बजरंग दल संयोजक अनिल शर्मा ,सत्संग प्रमुख सतीश शर्मा तथा रमेश ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।