विश्व जल दिवस पर धुंदन में इको क्लब द्वारा सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन।

image

22 March 2021

बाघल टाइम्स

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में विश्व जल दिवस मनाया गया।विद्यालय की एनएसएस इकाई व ग्रीन फ्यूचर इको क्लब के स्वयंसेवियों ने एक सूक्ष्म कार्यक्रम के आयोजन में “जल है वो तो कल है” विषय पर विचार प्रकट किए।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पीसी बट्टू ने बताया कि इस वर्ष का थीम वैल्यूएशन ऑफ वाटर रखा गया है।

पानी की कीमत पानी से भी अधिक है।इसलिए भविष्य के लिए जल सुरक्षा को लेकर जागरूक होना अति आवश्यक है।ग्रीन फ्यूचर इको क्लब प्रभारी डॉ अनिता ने प्रभावशाली तरीके से पानी की महत्ता पर अपने विचार रखे।स्वयंसेवी अंजली व सदस्य ज्योति ने सुंदर कविता के माध्यम से पानी का महत्व समझाया।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने सभी को विश्व जल दिवस की बधाई दी।इस मौके पर छात्रों को जल सरक्षण पर एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!