
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (21 अक्तुबर) विधानसभा क्षेत्र अर्की से आज दो प्रमुख दलों के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे ।भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोविंदराम शर्मा तथा कांग्रेस पार्टी की ओर से संजय अवस्थी एस डी एम कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । दोनों नेताओं द्वारा इस दौरान शक्ति प्रदर्शन भी किया जाएगा ।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी के संजय अवस्थी पुराना बाजार (शिव मंदिर के समीप ) जबकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से गोविंद राम शर्मा द्वारा बीएसएनएल कार्यालय के साथ ही (pwd रेस्ट हाउस के समीप) बने पार्क में सभा रखी गई है । उधर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं
