
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (02 जून)अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी यह बात सीपीएस संजय अवस्थी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक के दौरान कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकासत्मक कार्यों के लिए जिला डिवेलपमेंट फंड से 9 करोड़ रूपए की राशि जारी कर दी गई है । जिससे विधानसभा क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों को और गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो भी घोषणाएं की थी उन घोषणाओं को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पूरा किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसने की भी अपील की।
बैठक के पश्चात विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराया तथा सीपीएस ने विभाग के उच्च अधिकारियों को बुलाकर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश कश्यप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरचंद पाल, महासचिव कमलेश,जिला डीडी शर्मा , राजेन्द्र शर्मा, एटीटीओ के उप प्रधान सुमन गुप्ता, संजय ठाकुर, , प्यारे लाल, विद्यासागर, मोहन ठाकुर, रोशन ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, राजेंद्र रावत, विनोद कंवर नरेश, नेहरू, जगदीश ठाकुर,एससी सीडी बंसल, विमला ठाकुर, महासचिव सीमा शर्मा, बनिता चौहान, नीलम रघुवंशी,,सुनीता गर्ग, उर्मिला, कांता , कृष्णा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।