विधानसभा निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 21 जुलाई से 21 अगस्त तक
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (15 जुलाई)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्की विधानसभा क्षेत्र में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण मतदाता सूची के अद्यतन,नए वोटरों का नामांकन तथा मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन से संबंधित दिशा-निर्देशो को लेकर आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने अधिकारियों को घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन की प्रक्रिया को गंभीरता से संपन्न करने का आह्वान किया। यह विधानसभा निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान आगामी 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा, जिसके अंतर्गत सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन करेंगे।
इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( एस डी एम ) ने बीएलओ और पर्यवेक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता, पारदर्शिता और समावेशिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल आधार है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में जाकर प्रत्येक घर का भ्रमण करें, प्रत्येक मतदाता का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें, और नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा आवश्यक सुधार के लिए फॉर्म 6, 7 और 8 का उपयोग करें।
