विद्यालय प्रबंधन समिति कुनिहार पूर्ण सजगता से कर रही कार्य : बी एस ठाकुर  

बाघल टाइम्स

कुनिहार ब्यूरो (29 मार्च)छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार के विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रधान रणजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में संम्पन हुई।विद्यालय प्रधानाचार्य बीएस ठाकुर व अध्यापक वर्ग ने विद्यालय एसएमसी को वर्ष भर किये गए बेहतरीन कार्यो के लिए मिले उत्कृष्ट सम्मान के लिए बधाई दी।

प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति, प्रधान रणजीत ठाकुर की अगुवाई में पूर्ण सजगता से कार्य कर रही है व आपसी समन्वय एवं सकारात्मक सोच के कारण ही सोलन में सम्पन्न उत्कृष्ट सम्मान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल के कर कमलों द्वारा मिला।बैठक में आगामी सत्र 2022-23 के लिये कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।सभी सदस्यों ने अपने सुझाव दिये व आगे भी विद्यालय नए आयाम स्थापित करें उसके लिए नई ऊर्जा ले कर कार्य करने का प्रण लिया।

 

प्रधानाचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत आगामी सत्र में जंहा शेक्षणिक व प्रतियोगी परीक्षाओं में बच्चो का रुझान बढ़ाने के लिए नए प्रयोग विद्यालय के अध्यापकों द्वारा किये जायेंगे तो वन्ही खेलकूद प्रतियोगिताओं को भी तरजीह दी जायेगी। उन्होंने बताया कि छात्राओं को भारत सरकार के विज्ञान ज्योति छात्रवृति के तहत 1000 रु प्रति माह दिए जा रहे है।वन्ही विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने सभी सदस्यों से बैठक में शत प्रतिशत भागीदारी के साथ साथ विद्यालय प्रगति के लिए अपना सहयोग भविष्य में भी देते रहने की अपील की।

इस दौरान समिति उपाध्यक्ष देशलता,विद्यालय सलाहकार अक्षरेश शर्मा,गोपाल चन्द,वीना, रीता,कांता, अनुराधा,दीक्षा,गंगा,रमा,संजय ,दुर्गानन्द आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!