
25 March 2021
बाघल टाइम्स
राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की के स्टाफ ने अपने प्रधानाचार्य का जन्म दिवस अनूठे ढंग से मनाया। विद्यालय परिवार ने विद्यालय प्रधानाचार्य जगजीत सिंह के जन्मदिवस पर उनके हाथों विद्यालय परिसर में नींबू प्रजाति का पौधा लगवाया और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य जगजीत सिंह ने इस नई पहल के लिए समस्त विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। इस के साथ ही विद्यालय के छात्रों को कोविड-19 से बचने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी जरूरी जानकारी देने हेतु एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय अर्की से आए डॉक्टर इन्द्र गर्ग ने विद्यार्थियों को बताया कि बीते दिनों में कोविड-19 फिर से देश व प्रदेश में तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में हर घर व परिवार को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने,सैनिटाइजर के प्रयोग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया। साथ ही साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर डॉक्टर इन्द्र गर्ग ने विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा के सन्दर्भ में पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
