
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (10 सितम्बर) विकास खण्ड कुनिहार में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत 10 सितंबर 2021को 5 प्रशिक्षण केन्द्रो का शुभारंभ किया गया। इस अभियान में ग्राम पंचायत बखालग में चीड़ की पत्ती हस्त शिल्प प्रशिक्षण कोर्स का उद्घाटन विकास खंड अधिकारी कुनिहार केदार नाथ पांडे द्वारा किया गया ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बखालग के सचिव रतन चंद नेगी पंचायत निरीक्षक, बलबिंद्र कौर एलएसईओ,अनिल चौहान एरिया कॉर्डिनेटर भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ग्राम कौशल के तहत ही कुनिहार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत रौड़ी में चित्रकारी का कोर्स ,ग्राम पंचायत दाड़ला में मोची के कार्य का प्रशिक्षण , ग्राम पंचायत बरायली में धातु के संदूक , तथा हमाम आदि का कोर्स और मिट्टी के बर्तन घड़ा आदि बनाने का कोर्स ग्राम पंचायत साई मे आरम्भ किये गए।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन माह तक चलेंगे।
.
