
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (11 फरवरी) महाराजा पदम् सिंह मैमोरियल स्टेडियम कुनिहार में एहसास क्लब के सौजन्य से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में आज (शुक्रवार) समाज सेवी राजेन्द्र ठाकुर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। मुख्यातिथि ने आयोजको को खेल प्रतियोगिता के लिए बधाई दी तथा मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इससे पूर्व आयोजको ने मुख्यातिथि का जोरदार स्वागत कर उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट किया।
उधर शुक्रवार को खेले गए मैचों में दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला रजा कश्मीर इलेवन व दुर्गा क्लब मंडप के मध्य खेला गया। जिसमें दुर्गा क्लब मंडप ने पहले खेलते हुए रजा कश्मीर को 20 ओवरों में 130 रन का लक्ष्य दिया रजा कश्मीर की पूरी टीम टारगेट का पीछा करते हुए 16•2 ओवरों में दुर्गा क्लब के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हो गई। और दुर्गा क्लब मंडप ने फाइनल में प्रवेश किया।
इसके साथ ही शनिवार को फाइनल मुकाबला वाइस एसोसिएशन क्लब अर्की व दुर्गा क्लब मंडप के मध्य खेला जाएगा। मैच के मेन ऑफ द मैच विक्की रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर 4विकेट लिए।

इस अवसर पर कुनिहार पँचायत के प्रधान राकेश ठाकुर भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
