
लडो़ग स्कूल में 9वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 31 मार्च ) राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में कक्षा 9वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा।

जानकारी के अनुसार प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान पर लड़कियों ने बाजी मारी।
कक्षा 9वीं में प्रेरणा पुत्री नरेन्द्र कुमार ने 700 में से 672 अंकों के साथ प्रथम् रही जबकि दीपिका शर्मा पुत्री मानक चन्द 661 अंकों के साथ द्वित्तीय व डिम्पल पुत्री नरेश कुमार 648 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
इसके अलावा विद्यालय में एस० एम० सी० की आम सभा व चत्तुर्थ स्कूल शिक्षा संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल शिक्षा संवाद के सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर सभी अभिभावकों से आहवान किया गया कि वो अपने बच्चों को कक्षा 10वीं में प्रेवश हेतु भेजें व ज्यादा से ज्यादा लोगों को विद्यालय में अपने बच्चों को प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें। 01 अप्रैल से कक्षा 10वीं में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी।
इसके अलावा अभिभावकों से विद्यालय विकास योजना व आपदा प्रबन्धन योजना बनाने हेतु भी सुझाव मांगे गए।
इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका सहित सभी अध्यापक व एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।