
लड़ोग स्कूल में नशे के खिलाफ एंटी ड्रग स्क्वाड समिति का गठन
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 06 जुलाई ) शनिवार को राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में एसएमसी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में एफ ए -01 और एफ ए -02 की परीक्षा में बच्चों के उपलब्धि स्तर, विद्यालय में संचालित हो रही विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृति योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विद्यालय में 06 सदस्यीय एंटी ड्रग स्क्वाड समिति का गठन किया गया। समिति में कुंहर पंचायत के वार्ड सदस्य श्याम लाल चौधरी को भी सदस्य के रूप में लिया गया।

मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक किया।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान बंती तनवर, विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा, भूपेंद्र कुमार शास्त्री, पवन कुमार, सरोज कुमारी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
