
अर्की (बाघल टाइम्स)
लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट को सीबीएसई से ऐफिलिएशन मिलने पर अर्की क्षेत्र के बरसों पुरानी इच्छा पूरी हो गई है ! ज्ञात रहे कि अर्की क्षेत्र के अधिकांश अभिभावक क्षेत्र में सीबीएससी ऐफिलेटिड स्कूल चाह रहे थे ! लक्ष्य शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता ने बताया कि संस्थान द्धारा पिछले वर्ष से सीबीएससी से ऐफिलेशन लेने के प्रयास आरंभ कर दिए गए थे ! उन्होने बताया कि गत सप्ताह सीबीएससी के ऐफिलेशन नं. 630279 के तहत स्कूल को पत्र प्राप्त हुआ हैं ! डा. गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य शिक्षण संस्थान अर्की के ग्रामीण क्षेत्र में भी गुणवत्ता आधारित शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है ! तथा इसी कड़ी में उपमंडल की ग्राम पंचायत मंज्याट में यह स्कूल खोला गया है ! स्कूल की प्रधानाचार्य डा. कुसुम गुप्ता जिन्हें 32 वर्ष का टीचिंग का अनुभव है के नेतृत्व में स्कूल का अनुभवी व योग्य स्टाफ नियुक्त किया गया है ! उन्होने बताया कि दो अप्रैल से पहली से लेकर नौवीं कक्षा तक के लिए दाखिले आरंभ हो जाऐंगे ! स्कूल में इंगलिश मीडियम रहेगा तथा स्पोकन इंगलिश पर आधारित रहेगा ! डा. गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल अर्की का वार्षिक परिणाम अधिकतर शत प्रतिशत रहता है ! तथा स्कूल के कई छात्र मैरिट में भी आते रहे हैं ! उनका कहना था कि लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट में भी स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी ताकि स्कूल के छात्र अपने उज्जवल भविष्य के साथ साथ स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें ।
Facebook Twitter Youtube