लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट के 92 छात्र अर्की डाकघर के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजेगा पोस्टकार्ड 


image

बाघल टाइम्स

अर्की ब्यूरो (18 दिसंबर)    लक्ष्य काॅन्वैंट स्कूल मंज्याट के छात्रों ने केंद्रीय संचार मंत्रालय व केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्धारा आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित पोस्टकार्ड अभियान में भाग लिया । स्कूल की प्रधानाचार्य डा.कुसुम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर सीबीएससी के सभी स्कूलों में 75 लाख पोस्टकार्ड अभियान का लक्ष्य रखा है । इसी कड़ी में लक्ष्य काॅन्वेंट स्कूल मंज्याट में भी पोेस्टकार्ड प्रतियोगितायें आयोजित की गईं जिसमें 92 विद्यार्थियों ने भाग लिया । उन्होने बताया कि इस अभियान के तहत छात्रों ने इन पोस्टर्काडों पर आजादी के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी तथा 2047 में भारत की परिकल्पना विषयों पर अपने विचार लिखे ! इन प्रतियोगिताओं में धृति शर्मा,निखिल ठाकुर,प्रीक्षा वर्मा,काव्या शुक्ला,स्वास्तिका,आमिषा,निष्ठा शर्मा,दक्ष गुप्ता,रिद्धिमा मौदगिल तथा चैतन्य भारद्धाज के पोस्टकार्ड कार्ड पहले दस स्थानों पर आए । उन्होने बताया कि प्रतिभागियों के सभी 92 पोस्टकार्ड को अर्की डाकघर के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा ।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डा.पीएल गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!