
रोहित ठाकुर बोले- विद्यार्थियों की कम संख्या वाले और स्कूल नए शैक्षणिक सत्र में ही होंगे मर्ज
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (06 अक्तुबर)हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले और स्कूल नए शैक्षणिक सत्र से ही मर्ज होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि 10 बच्चों की संख्या वाले मिडल स्कूलों का दर्जा घटाकर प्राइमरी किया जाएगा। इसी तरह 20 बच्चों से कम संख्या वाले उच्च स्कूलों को मिडल और 25 संख्या वाले वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को उच्च स्कूल का दर्जा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी स्कूलों की सूची बनाने को कहा है। चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान किसी भी स्कूल का दर्जा कम नहीं होगा या कोई भी स्कूल मर्ज नहीं होगा।

सचिवालय में मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिला उपनिदेशकों की नियमित पदोन्नति जल्द कर दी जाएगी। अभी एडहॉक पर उपनिदेशक नियुक्त किए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते दिनों मर्ज किए करीब 500 स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में नियुक्त कर दिया है। सिर्फ एक शिक्षक के सहारे चल रहे स्कूलों में नियुक्तियां करने को प्राथमिकता दी गई है।
