
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06 नवम्बर) उपमंडल अर्की के रोहांज जलाना पंचायत के पूर्व प्रधान अमर सिंह ठाकुर की हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई। अमर सिंह ठाकुर करीब 66 वर्ष के थे । वह शनिवार अर्की के बाजार में कुछ कार्य के लिए आए थे । बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1:30 बजे नगर पंचायत अर्की के वार्ड 7 (शितला माता मन्दिर) से वह मुख्य मार्ग की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी हृदय गति रुकने के कारण उनकी मौत हो गई । जनकारी के मुताबिक पूर्व प्रधान की मृत्यु से काफी देर बाद कुछ बच्चे वहां खेलते हुए पहुंचे तो बच्चों ने इसकी जानकारी वहां के लोगों को दी। इसके पश्चात वार्ड नंबर 7 की पार्षद रूचि गुप्ता ने सूचना पुलिस व नगर पंचायत के अध्यक्ष अनुज गुप्ता को दी। इसके पश्चात आसपास के लोगों द्वारा तुरंत उन्हें नागरिक चिकित्सालय अर्की ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि अमर सिंह ठाकुर के पुत्र की शादी इसी माह है तथा शादी के कार्य को लेकर वह बाजार में पहुचे थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही नगर पंचायत अर्की तथा रोहंज जलाणा पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई। अमर सिंह ठाकुर पंचायत प्रतिनिधि होने के साथ-साथ एक समाजसेवी भी थे।
उधर डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

.
