बाघल टाइम्स नेटवर्क
उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के रोजगार कार्यालयों में कितने असली बेरोजगार हैं, सरकार इसका पता लगाएगी। रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत लोग प्राइवेट नौकरी मिलने के बावजूद अपना नाम नहीं कटवा रहे हैं। इससे हिमाचल में असल में कितने युवा बेरोजगार हैं, इसका आंकड़ा गलत आ रहा है। इसे लेकर जांच भी की है। इसमें पाया कि 85 फीसदी लोग प्राइवेट नौकरी करने के बावजूद रोजगार कार्यालयों में अपना नाम नहीं कटवा रहे, ताकि वे सरकारी नौकरी के पात्र बने रहें।
.

उद्योग मंत्री ने इस दौरान पिछले चार सालों में सरकार के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। कहा कि इंवेस्टर्स मीट में 287 एमओयू साइन किए हैं। केंद्र से मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ का बजट मिला है। यह डिवाइस पार्क नालागढ़ में बनेगा। केंद्र से चंबा के लिए हैंडीक्राफ्ट सेंटर मिला है। धर्मशाला आईटी पार्क में निवेश के लिए तीन लोगों के प्रस्ताव आए हैं।
